नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस संदेश को मिस्र के राष्ट्रपति को सौंपा है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “यह पहली बार है कि अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल-सिसी को एक औपचारिक निमंत्रण भेजा था जिसे 16 अक्टूबर 2022 को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिस्र के राष्ट्रपति को सौंप दिया था। 16 अक्टूबर को मिस्र की आधिकारिक यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काहिरा में अब्देल फत्ताह से मुलाकात की थी। इसी दौरान विदेश मंत्री ने उन्हें भारत आने का औपचारिक निमंत्रण दिया था। मिस्र 2023 में भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नौ अतिथि देशों में शामिल है।