उत्तराखण्डः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे! 44 लाख रूपए का लगाया था चूना, अब सलाखों के पीछे होगी खातिरदारी

Spread the love

देहरादून। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने छह बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर 44 लाख रूपए की ठगी की थी। पुलिस के मुताबिक 5 जून 2022 को वादी सोनू पुत्र हनुमंत सिंह निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर ऋषिकेश में संपर्क कर मेरे तथा मेरे दोस्त मोहित से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 14 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 256/22 धारा 420 बनाम संदीप कुमार अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। जबकि, दूसरे मामले में 15-08-2022 को वादी त्रिलोकी दास आदि के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत संदीप कुमार एवं रविंद्र तथा उनके अन्य दो दोस्तों के द्वारा ऋषिकेश में संपर्क कर हमारे बच्चों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6 बच्चों से कुल 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर लेने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या: 440/22 धारा: 420/467/468/471/120 बी आईपीसी बनाम संदीप आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विगत 18 सितम्बर 2022 को गठित टीम के द्वारा संदीप कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


Spread the love