बड़ी खबरः किसान नेता टिकैत और उनके परिवार को मिली धमकी! कालर ने बम से उड़ाने की बात कही, गृहमंत्री शाह को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबरों की मानें तो यह धमकी मोबाइल पर दी गई है। नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने भोरकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राकेश टिकैत को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आई थी। गौरव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 7 बार कॉल की गई। पहले परिवार ने इसे शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से परिवार चौकन्ना हो गया और उसके बाद थाने पर तहरीर दी गई। अपनी शिकायत में गौरव टिकैत ने कहा है कि होली वाले दिन यानी 8 मार्च को रात 9:15 से 10:00 तक काफी फोन कॉल आई। इस फोन कॉल को करने वाले व्यक्ति ने पूरे टिकैत परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही गौरव टिकट पर आरोप लगाया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने टेक्स्ट मैसेज पर गाली गलौज की। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सुरक्षा की मांग की है।


Spread the love