बिग ब्रेकिंगः अडानी ग्रुप के शेयरों ने फिर भरी उड़ान! पिछले दस दिनों में इस शेयर ने दिया 63 फीसदी रिटर्न

Spread the love

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के शेयरों में एक बार उछाल देखने को मिली है। पिछले महीने शुरुआती हफ्तों में अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई थी। अडानी ग्रुप के कई शेयर 60 फ़ीसदी से अधिक टूट गए थे। लेकिन अब अडानी ग्रुप के कई शेयर 50 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर टूटने लगे। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर जो 3000 रुपए के ऊपर था, वह 52 हफ्तों में अपने निचले स्तर 1017 तक आ गया। वहीं अडानी पावर का शेयर जो 300 रुपए के ऊपर था, वह 119 पर आ गया। 28 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 1193.50 रुपए थी। लेकिन 9 मार्च यानी आज इसकी कीमत 1944.30 रुपए हैं। यानी इस शेयर ने करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिन्होंने इसके शेयर 28 फरवरी को खरीदे थे, उन्हें 63 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।


Spread the love