Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः मसूरी में दो हादसे, एक युवक की मौत! लंबिधार के पास...

उत्तराखण्डः मसूरी में दो हादसे, एक युवक की मौत! लंबिधार के पास खड्ड में गिरी दो कार, अस्पताल में भर्ती कराए गए नौ लोग

मसूरी। यहां लंबिधार के पास दो हादसे हो गए। दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा शुक्रवार की रात को हुआ। जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग बारह बजे मसूरी के कार्ट मैकंजी हाथीपांव मार्ग के लंबिधार के समीप देहरादून के युवकों की कार संख्या यूके 07 डीएल 1140 अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घने कोहरे और बारिश के बीच घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने तक एक कार सवार कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार निवासी शिमला बाईपास की मौत हो चुकी थी। कार सवार राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड, नितिन नेगी पुत्र रत्न सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास, आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें