देहरादून। अंकिता हत्याकाण्ड मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। उधर एम्स ऋषिकेश की तरफ से अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआईटी को सौंप दी है। सूत्रों की मानें तो फाइनल रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन-चार चोटें पाए जाने का उल्लेख है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने अंकिता को नहर में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी की। एसआईटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा दी गई है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि सोमवार को एम्स की ओर से अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआईटी को सौंप दी है। रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में फैसला एसआईटी ही करेगी। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर तीन से चार चोटों के निशान पाए जाने का उल्लेख है। लेकिन उसके साथ दुराचार नहीं हुआ। उसकी मौत नहर में डूबने से हुई। रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।