आक्रोशः अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर गुस्से से उबल रही देवभूमि! बदरीनाथ हाईवे पर जाम, पिता ने की जाम खोलने की अपील

Spread the love

देहरादून। अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर गुस्साए लोगों ने सुबह से ही बदरीनाथ हाईवे बंद किया हुआ है। इस मामले को लेकर प्रदेशभर में रोष देखने को मिल रहा है। इस दौरान अंकिता के पिता भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से जाम खोलने की अपील की। लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं है। वहीं लोगों ने पुलिस पर परिजनों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। उधर रुद्रप्रयाग के खांकरा से भी लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका अंदेशा है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने में जुटी है।


Spread the love