28 जनवरी उत्तराखंड– दिन भर की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

रूद्रप्रयाग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रुद्रनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां से भाजपा उम्मीदवार भरत चौधरी के लिए प्रचार करते हुए डोर- टू- डोर कैंपेन किया।

देहरादून।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

हल्द्वानी। इस बार विधानसभा चुनाव में नैनीताल जिले के 5445 सर्विस मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करें।

हरिद्वार।शुक्रवार को हरिद्वार सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क।

टिहरी।जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायालयों में 29 जनवरी को प्रस्तावित सामान्य मासिक लोक अदालत अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है।

टिहरी।गजा तहसील के बड़ी बेरनी गांव में गुलदार ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर मार डाला।

श्रीनगर।हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा छह फरवरी को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विवि की ओर से बिड़ला परिसर श्रीनगर, टिहरी परिसर, दिल्ली व देहरादून में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देहरादून में दो केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी।

उत्तरकाशी।नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को जिपं अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने अपना नामांकन कराया।

रूड़की।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झबरेड़ा सहित इकबालपुर लखनोता खाताखेड़ी, अकबरपुर लाठरदेवा शेख, लाठरदेवा हुण आदि गांव में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकाला।

पिथौरागढ़।पव्वधार कुनारू गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी की पेड़ से गिरकर मौत हो गई।

रानीखेत। तहसील मुख्यालय में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता व निवर्तमान विधायक करन माहरा तथा सल्ट से कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

गदरपुर। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में रिटर्निंग ऑफिसर रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने भाजपा के उम्मीदवार अरविंद पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चमोली। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. वैणीराम अंथवाल की पुस्तक औखाण को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में हुई दर्ज ।

देहरादून– राज्य में शुक्रवार को 2813 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में आज 07 मरीजों की मौत हुई हैं। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 30927 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 52.98 प्रतिशत पहुंच गया है।

नैनीताल। हाईकमान ने आप पार्टी से विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य का टिकट रद्द कर कल ही भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हेम आर्य को अपना नया विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को हेम आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन को सौंप दिया है।


Spread the love