रामनगर में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Spread the love

रामनगर को जाम से मुक्त करने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। स्थानीय प्रशासन नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीखेत रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया। साथ ही ठेले एवं खोखे भी जब्त किये गये। एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही कई अतिक्रमण कारी स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाते हुए दिखाई दिए । जिन लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था उसे हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा रानीखेत रोड पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान कुछ खोखे स्वामियों द्वारा हाउस टैक्स की रसीद दिखाई गई जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम द्वारा अधिशासी अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अभियान के बाद जैसे ही प्रशासनिक टीम वापस लौटी तो अतिक्रमणकारियों ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया ऐसे में प्रशासन का यह अभियान जनहित में कितना कारगर साबित होगा यह भविष्य के गर्भ में है अभियान में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love