डॉक्टरों और पीजी मालिक में मारपीट, मामला पंहुचा कोतवाली  

Spread the love

जिला चिकित्सालय पौड़ी अब महन्त इंद्रेश देहरादून की ओर से (पीपीपी मोड़ में) संचालित किया जा रहा है। यहाँ पर  सेवा दे रहे कुछ डाक्टर्स शराब के नशे में धुत होकर हुडदंग मचाने पर मकान मालिक ने उनकी पीटाई कर दी।

 मामला इस कदर बढा की मामला अब  कोतवाली पौड़ी जा पहुंच है। पीजी गैस्ट में रह रहे जिला चिकित्सालय पौड़ी के डॉक्टर का कहना है कि मकान मालिक द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है वही

पीजी गैस्ट हाउस के मालिक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की टीम देर रात शराब के नशे में चूर होकर जमकर यहां हर रोज हुडदंग मचा रही थी जिन्हे समझाया भी गया लेकिन डॉक्टरों की टीम नहीं मानी और उनकी धर्मपत्नी का गला पकडकर उसे जान से मारने की कोशिश तक करने लगे ऐसे में आत्मरक्षा को देखते हुए डॉक्टरों की टीम की धुनाई कर डाली।

 बताया कि यह सभी लोग पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके है जिससे कि सभी लोग परेशान है। वहीं कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाईं ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें विवेचना भी शुरू कर दी गयी है।


Spread the love