Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसाल के अंत तक उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में पहुँचेगा 4जी

साल के अंत तक उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में पहुँचेगा 4जी

जहां आज देश में हर कोई 4G इंटरनेट का मजा ले रहा है वही उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों में आज भी लोग 2G चला रहे हैं और कभी-कभी तो उसका नेटवर्क पाने के लिए भी कहीं दूर उची वाली जगह में जाना पड़ता है।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने मुलाकात कर उत्तराखंड में बीएसएनएल की ओर से संचार क्षेत्र में किए जा रहे विकास तथा पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करी। 

बीएसएनल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में दिसंबर अंत तक 4जी की सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।

श्री सिंह ने अधिकारियों को विशेषकर उत्तराखंड के दूरदराज तथा सीमांत क्षेत्रों में बीएसएनएल सेवाओ में सुधार के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों मे विशेषकर जहां पर सेना के जवान तैनात हैं, उन क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित किए जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें