उत्तराखंड एसटीएफ ने किया बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा, भोपाल से दो हुए अरेस्ट

Spread the love

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (हवाला) मामले का खुलासा किया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रचित शर्मा और सुरेश यादव को संदिग्धों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में रचित शर्मा खुद को प्रोड्यूसर बताते हैं। एसटीएफ के मुताबिक, इस गिरोह के संबंध अंतरराष्ट्रीय हैं।

एसटीएफ के अनुसार, गिरोह के सदस्य कंबोडिया और हांगकांग से मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध जैसे अपराधों को अंजाम देने के लिए फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल करते थे। एसटीएफ अब संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही उनके नेटवर्क की जानकारी हासिल कर रही है। प्रतिवादी (हवाला) द्वारा एक अरब रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन किया गया था। इसका सबूत एसटीएफ के पास है।


Spread the love