Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड एसटीएफ ने किया बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा, भोपाल से...

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा, भोपाल से दो हुए अरेस्ट

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (हवाला) मामले का खुलासा किया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रचित शर्मा और सुरेश यादव को संदिग्धों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में रचित शर्मा खुद को प्रोड्यूसर बताते हैं। एसटीएफ के मुताबिक, इस गिरोह के संबंध अंतरराष्ट्रीय हैं।

एसटीएफ के अनुसार, गिरोह के सदस्य कंबोडिया और हांगकांग से मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध जैसे अपराधों को अंजाम देने के लिए फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल करते थे। एसटीएफ अब संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही उनके नेटवर्क की जानकारी हासिल कर रही है। प्रतिवादी (हवाला) द्वारा एक अरब रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन किया गया था। इसका सबूत एसटीएफ के पास है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें