उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले पुष्कर सिंह धामी , मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने कह डाली यह बड़ी बात

Spread the love

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में हड़कंप मच गया है। बीजेपी नेता जहां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं कई नेताओं के बीच बातचीत का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत के साईं लोक बंगले में शिष्टाचार भेंट की, इस बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत ने एक बड़ा ऐलान किया। इस वजह से बीजेपी के कई नेताओं में हड़कंप मच गया है। तीरथ के अनुसार धामी जी के नेतृत्व में अगले 15 वर्षों में उत्तराखंड का विकास होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बैठक से जहां विभिन्न राजनीतिक निहितार्थ निकाले गए हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा की गई एक बड़ी टिप्पणी भी सामने आई है। धामी से बातचीत के बाद तीरथ ने कहा कि धामी जी अगले 15 साल तक उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व करेंगे। बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत भी मौजूद थीं।


Spread the love