Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी में देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, कार दुर्घटना में चार दोस्तों...

हल्द्वानी में देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, कार दुर्घटना में चार दोस्तों की मौत

हल्द्वानी में देर रात हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल किशोरी की हालत के बारे में सुशीला तिवारी अस्पताल को सूचित कर दिया गया है. वहीं, इस घटना से मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने मृतकों के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सूचना के आधार पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक देर रात चित्रेश गुप्ता के बेटे बद्रीपुरा के राजेश गुप्ता, कार्तिक डोभाल के बेटे राजेश सिंह डोभाल, पीली कोठी के अक्षय आहूजा के बेटे महेश आहूजा और प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश पांडे के साथ कार में सवार हुए थे।

कुंवरपुर प्लाजा में सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास पहुंचते ही उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया और आम के पेड़ से जा टकराई. इससे कार में विस्फोट हो गया। घटना इतनी भयानक थी कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें