Sunday, March 26, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बढ़ती भिक्षावृत्ति पर चिंता, राज्य के इन शहरों में खुलेंगे...

उत्तराखंड में बढ़ती भिक्षावृत्ति पर चिंता, राज्य के इन शहरों में खुलेंगे चाइल्ड हेल्पलाइन के सब सेंटर

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज व रामनगर में चाइल्ड हेल्पलाइन के सब सेंटर खोलने के निर्देश दिए। वह मंगलवार को चाइल्ड हेल्प लाइन पर आने वाली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा बैठक कर रही थीं। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।

इस मामले बच्चों के पुनर्वास और कानूनी पहलुओं को लेकर भी बातचीत हुई। ऊधमसिंह नगर जिले से सदस्य दीपक गुलाटी ने कहा कि उनके जिले में भिक्षावृत्ति में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक है। ऐसे में वहां पर माता-पिता और बच्चों की काउंसलिंग कराई जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसमें घुमंतु प्रवृत्ति के लोग शामिल होते हैं, जो बेहद चिंताजनक है। अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि हमें ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाए जाने पर काम करना होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें