देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा हैं, राज्य में मंगलवार को 4482 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में आज 6 मरीजों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून जिले से 1687 ,हरिद्वार से 582 , नैनीताल जिले से 644, उधमसिंह नगर से 398 , पौडी से 270, टिहरी से 157, चंपावत से 104, पिथौरागढ़ से 30, अल्मोड़ा 207, बागेश्वर से 81, चमोली से 202 , रुद्रप्रयाग से 75, उत्तरकाशी से 45 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 1865 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो के संख्या बढ़कर 20620 हो गई है। वहीं राज्य में आज 6 लोगो कि कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं।
