Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश

पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश

कुछ दिन पहले देहरादून के पर्यटक स्थल गुछुपानी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें उसका शव जंगल में मृत अवस्था में पाया गया था पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की, तो पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची ,मृतक मोहसिन का विवाह पत्नी शीबा के साथ 8 साल पहले हुआ था, आए दिन मृतक मोहसिन शराब पीने के बाद अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था तो वही शीबा के 3 साल पहले अपने पड़ोस में ही रहने वाले साबिर के साथ अवैध संबंध बन गए थे, जिसका पता मोहसिन को लग गया था, लिहाजा रोज मारपीट होने लगी थी, पूरे मामले में मोहसिन की पत्नी सीमा और साबिर ने मोहसिन की हत्या करने की योजना बनाई, जिसके चलते 3 लोगों को पैसे देकर जिला बागपत से बुलाया, इसके बाद गुछुपानी घूमने के बहाने पहले आरोपियों ने उसे शराब पिलाई उसके बाद पत्थर से उसके सर पर मार कर हत्या कर दी, पूरे मामले में पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें