जल्द प्रदेश में 824 एएनएम की होगी भर्ती! सीएम धामी देंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

Spread the love

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली है। जिससे मेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों को जल्द ही 824 एएनएम मिलने जा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सीएम धामी चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। गौर हो कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कई पद रिक्त चल रहे हैं। स्टाफ की कमी लगभग सभी हॉस्पिटलों में देखने को मिलती है. स्टाफ की कमी का असर कार्य पर भी पड़ता है। वहीं राज्य सरकार स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है यदि जल्द प्रदेश में 824 एएनएम की नियुक्तियां होती हैं तो इस कमी को पाटा जा सकता है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के तहत 824 एएनएम के पदों की भर्ती पर लगी रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सरकार जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद जल्द ही चयनित 824 एएनएम की सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति मिलने के बाद आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि एएनएम को सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति मिलने के साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा मरीजों की देखभाल के लिए सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा एएनएम द्वारा सही तरीके से मरीजों के इलाज का ध्यान रखना होगा। उसके साथ ही उन पर मरीजों को समय समय पर दवाइयां देने और उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी होगी।


Spread the love