Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगौरीकुंड भूस्खलन में एसडीआरएफ की टीम ने एक और शव बरामद किया!...

गौरीकुंड भूस्खलन में एसडीआरएफ की टीम ने एक और शव बरामद किया! लापता लोगों के बारे में नेपाल दूतावास से जानकारी मांगी

गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता लोगों को तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तीन शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक और शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त वीर बहादुर नाम से हुई है। गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे। आज एक और शव मिला है। अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें