Thursday, March 30, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडJoshimath में हुआ डराने वाला सड़क हादसा, छात्रों से भरा वाहन का...

Joshimath में हुआ डराने वाला सड़क हादसा, छात्रों से भरा वाहन का हुआ एक्सीडेंट

नई साल के शुरुआत से ही उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। बुधवार को जोशीमठ में भी एक सड़क हादसा हो गया।

क्या है मामला?

जोशीमठ में अभी-अभी छात्रों को ले जा रहे एक वाहन का एक्सीडेंट हो गया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को टेंपो ट्रैवलर्स का एक वाहन सड़क से पलट गया। औली जोशीमठ मोटर रोड पर टीवी टावर के पास हुए हादसे में IIT Roorkee के 14 छात्र घायल हो गए।

हादसे के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई। छात्रों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। IIT Roorkee के छात्र औली घूमने आए हैं। आज एक निजी होटल से एक कार छात्रों को जोशीमठ ले जा रही थी। वाहन तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे आ गया, जिसमें 14 छात्र सवार थे।

सूत्रों के हिसाब से छात्रों को शरीर पर केवल मामूली चोट आई है ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें