नैनीताल जिले के रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में बाघ ने एक मजदूर को एक बार फिर से निवाला बनाया है। एक महीने में दूसरी बार बाघ ने किसी मजदूर को अपना शिकार बनाया है।रामनगर के जिम कार्बेट में बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाघ ने एक बार फिर से एक मजदूर को अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की कार्बेट के ढिकाला रेंज में एक मजदूर झाड़ी काटने का काम कर रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करने पर उसके साथियों ने शोर मचाया। वन्य कर्मियों ने 12 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद बाघ मजदूर के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। मजदूर की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी सहित अन्य वनाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया गया है।