हरिद्वार– विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही उत्तराखंड में आचार संहिता लगने पर चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगने के बाद अब आम आदमी पार्टी द्वारा डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके तहत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में रहेंगे। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जो आज 12 जनवरी से शुरु होगा। बुधवार सुबह सात बजे वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचते ही टिहरी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे टिहरी में मीडिया कर्मियों से वार्ता के बाद नजदीकी भेटुरी गांव में डोर टू डोर प्रचार करेंगे।
जिसके बाद शाम को वापस हरिद्वार लौट जाएंगे, यहां शाम को पांच बजे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे। बुधवार रात हरिद्वार में रहने के बाद वह 13 जनवरी को रुद्रपुर के लोजे निकलेंगे, जहां जवाहरनगर किच्छा में डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा। इसके बाद वो इसी दिन शाम को पंतनगर से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पिरशाली ने कहा कि डोर टू डोर प्रचार में आम आदमी पार्टी को महारथ हासिल है, उत्तराखंड में भी यही हथियार आजमाया जा रहा है। पार्टी पूरे अभियान को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित करेगी।
विधानसभा चुनाव! आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
सम्बंधित खबरें