ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के उदेश्य में पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता! रिटायर्ड फौजी एक किलो चरस के साथ गिरफ़्तार

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस और नशा तस्करो के बीच जैसे चूहे बिल्ली का खेल सा चल रहा है. पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार से दो लाख रुपए से ज्यादा की चरस के साथ रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है। वहीं जिले में एक लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को भी पकड़ा है. उधर हरिद्वार में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा गया। उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के अभियान में पुलिस ने ये कार्रवाई की हैं।

पौड़ी जनपद में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। कोटद्वार में पुलिस ने सेना के पूर्व जवान से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। वहीं पैठाणी थाने की पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान कमलेश खंतवाल लालपुल सुखरो कोटद्वार के पास से 01 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार में NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व सैनिक बताया जा रहा है। और साथ ही उसके ड्रग बेचने वाले गिरोह से भी सम्बन्धो को खंगाला जा रहा है। पौड़ी पुलिस की इस सफलता को कहीं न कहीं उत्तराखंड पुलिस के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के उदेश्य में एक अहम् सफलता माना जा रहा है। जहाँ उत्तराखंड पुलिस काफी गहनता से किसी भी आम नागरिग को भी शक की नजर से देखने में नहीं बच रही।


Spread the love