हल्द्वानी– चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी करते हुए, तीन दिन में अंदर जवाब मांगा हैं, वहीं स्पष्टीकरण न देने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी भी दी हैं। बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 14 जनवरी को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करने पर हल्द्वानी विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी ऋचा सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस जारी किया करते हुए तीन दिन के अंदर इस संबंध में जवाब मांगा हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह ने प्रदीप बिष्ट को नोटिस जारी करते हुए बताया कि आनंदपुरी तल्ली बमोरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बी चंद ने ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजते हुए मुख्यमंत्री के 14 जनवरी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के दौरे को आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल व रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी को शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं उनसे तीन दिन के अंदर इस संबंध में जवाब मांगा हैं।