Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला, राज्य में...

देहरादून- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला, राज्य में बंद रहेंगे सभी स्कूल

देहरादून – राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन की दस्तक को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को कुछ दिन और बंद रखने का फैसला लिया हैं।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने रविवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया की राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान पढा़ई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी। सात जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एसओपी के अनुसार स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया गया था। जिसके बाद कल से स्कूलों के खुलने को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई थी।
बताया की आपदा प्रबंधन विभाग कोविड 19 के लिए नई एसओपी तैयार कर रहा है। इस क्रम शिक्षा विभाग ने ऐहतियातन स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का निर्णय किया है। एसओपी में तय वक्त तक स्कूल को बंद रखा जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें