हल्द्वानी- कोविड के बढ़ते मामलों के बीच शहर में बनाएं गए 11 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Spread the love

हल्द्वानी– शहर में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर हल्द्वानी शहर में 11 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है। वहीं इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध भी लगा दिया गया है साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में शहर के 19 क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन चालू हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि रविवार को सैंपलिंग के दौरान कई क्षेत्रों में लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर शहर के 11 क्षेत्रों में नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें 3/18 सिविल लाइन हल्द्वानी, कालाढूंगी रोड पर बैंक ऑफ इंडिया वाली गली, रामजी विहार रामपुर रोड हल्द्वानी, पंत निवास भोटिया पड़ाव, सरस्वती भवन कलावती कॉलोनी, व्हाइटवास कॉलोनी तल्ली बमोरी निकट विवेकानंद अस्पताल मुखानी, निधि भास्कर मेडिकल स्टोर के ऊपर मुखानी चौराहा, सिविल लाइंस नैनीताल रोड हल्द्वानी, सी-29 जेके पुरम छोटी मुखानी, जायसवाल कोचिंग सेंटर के सामने निकट जहारमल पेट्रोल पंप रामपुर रोड, द्वारिकापुरी फेज-2 गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध भी लगा दिया गया है साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही शहर की जगदम्बा कॉलोनी, निशांत विहार निकट विवेकानंद अस्पताल के पास मुखानी, चौधरी भवन निकट चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर नैनीताल रोड हल्द्वानी, पाल नर्सिंग कॉलेज नैनीताल रोड हल्द्वानी व 139 भट्ट कॉलोनी नंबर-2 तल्ली बमोरी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया हैं।


Spread the love