कालाढूंगी पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए की शराब का जखीरा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

कालाढूंगी– राज्य में चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है, ऐसे में पुलिस भी मुस्तैदी से शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए डटी हुईं हैं, जिसके तहत कालाढूंगी पुलिस को कामयाबी हाथ लगी हैं पुलिस ने 3,50000 रू की 90 पेटी देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के मुताबिक बैल पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल पुलिस बल के समीप बेल पड़ाव बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे कि तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप संख्या UK 19CA 0503 को रोककर वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 204 बोतल , 840 आधे , 1824 पव्वे देसी शराब कुल 90 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई, बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 350000 हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह शराब को कोटाबाग के जाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही चौकी बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसपर पुलिस ने शिवलालपुर रामनगर निवासी मोतियाज पुत्र मुख्तयार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस टीम में एसआई विजय कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र चीमा,गुरदीप ,लेखराज, हरपाल व अमरेंद्र मौजूद रहें।


Spread the love