Sunday, March 26, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडअगर देहरादून में रहते हैं तो जरूर पढ़िए घर निकलने से पहले...

अगर देहरादून में रहते हैं तो जरूर पढ़िए घर निकलने से पहले यह खबर! इन जगहों पर होगी जीरो जोन व्यवस्था

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष में रूट डायवर्ट होगा।

 मालूम हो कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे इसलिए देहरादून वासियों को आज भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है।

Traffic Plan Dehradun

उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया- दिनाँक 23/03/2022  मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में मा0 प्रधानमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था* 

*जीरो जोन व्यवस्था* 

• परेड ग्राउंड के आसपास पैसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक और सर्वे चौक सभी तरह के वाहनों के लिए नो-ड्राइव जोन रहेगा। 

• परेड ग्राउंड के पास किसी भी तरह की ठेला या अन्य वाहनों की अनुमति नहीं होगी।

 • सर्वे चौक से परेड ग्राउंड तक कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा; इसके बदले उन्हें अरघर/बेनी बाजार भेजा जाएगा।

 • बुद्ध चौक और दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड में नहीं भेजा जाएगा; इसके बदले उन्हें घंटाघर/तहसील चौक भेजा जाएगा।

• ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा से वाहन परेड ग्राउंड तक नहीं जा सकेंगे, बल्कि घंटाघर/दिलाराम चौक तक जा सकेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें