Saturday, March 25, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडधामी और त्रिवेंद्र की मुलाकात पर हरीश रावत ने कसा तंज, कही...

धामी और त्रिवेंद्र की मुलाकात पर हरीश रावत ने कसा तंज, कही ये मजेदार बात

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करी थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सभा में पूर्व और अभी के मुख्यमंत्री की मीटिंग पर मजाक उड़ाया। हरीश रावत का मानना है कि छोटे भाई के लिए बड़े भाई के पास जाना फायदेमंद होता है। छोटे भाई को हमेशा विनम्र रहना चाहिए। उनका कहना है कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र मुख्यमंत्री हैं। यह और बात है कि उसे खनन और लूटपाट में मजा आता है।

हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में विनम्रता के गुण का प्रतीक हैं। वहीं हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आएगी और उनकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी। न्याय और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले अधिकारियों को खुद पर विचार करने की आवश्यकता नहीं है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें