जहां प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की हल्की गर्मी शुरू हो गयी तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और कोहरा अब भी बरकरार है
देश दुनिया में अपनी खूबसूरत स्कीईंग ढलानों के लिए प्रसिद्ध स्किंग रिसोर्ट औली इस समय 2 से 3 फ़ीट बर्फ मखमली बर्फ से लकदक हो गया है जहाँ बीते दिनों औली में जमकर हिमपात हुआ वही पर्यटकों ने भी एक बार फिर औली का रुख करना शुरू कर दिया है यहाँ इस समय भले ही सड़क मार्ग से पहुंचना आसान नहीं है लेकिन पर्यटक आधे रास्तों से पैदल या फिर जोशीमठ से रोपवे के माध्यम से स्की रिसोर्ट औली पहुंच रहे हैं।