Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनुपुर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने पर काली सेना के...

नुपुर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने पर काली सेना के संस्थापक को मिली हत्या की धमकी

देहरादून।  भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने वाले काली सेना संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को हत्या की धमकी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर बताया कि वह शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व काली सेना के संस्थापक हैं।

उनका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है। इसके लिए समय-समय पर देश में जाति छोड़ो, हिंदू जोड़ो, हिमालय हमारा देवालय और हिंदू पंचायतों का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के बयान के बाद उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट की थी।

उनका कहना है कि वीडियो के बाद से उन्हें विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कभी उनके फेसबुक मैसेंजर पर तो कभी उनकी वेबसाइट पर पोस्ट अपलोड की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही डीजीपी उत्तराखंड, एसएसपी हरिद्वार व नगर कोतवाल को भी पत्र भेजा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें