रसोई गैस की कीमत बढ़ने पर किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ाये जाने और महंगाई के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमनपुर चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। शुक्रवार को जमनपुर चौक सेलाकुई में सामाजिक कार्यकर्ता आकिल अहमद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रसोई, कॉमर्शियल गैस के बढ़ते दामों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

इस दौरान आकिल अहमद ने कहा कि आएदिन रसोई गैस और पेट्रोल डीजल खाद्य सामग्री के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे गरीब तबके और मध्यम वर्ग के लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। कहा कि लगातार महंगाई आसमान छू रही है। सरकार को गरीब जनता का जरा भी ख्याल नहीं है। कहा कि एक तरफ महंगाई की मार और दूसरी तरफ बेरोजगारी के कारण लोगों के सामने जीवन जीने का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई कम करने के बजाय लगातार हर दूसरे तीसरे दिन दाम बढ़ाती जा रही है। रसोई गैस सिलेंडर एक हजार तीस रुपये से अधिक और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर चौबीस सौ रुपये पार कर गया है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर लोगों के व्यवसाय से लेकर घर तक जेब में डाका डाल रही है। स्थिति यह है कि गरीब मजदूर लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटकना पड रहा है। कहा कि सरकारी महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है और अब अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों और उनके धार्मिक स्थलों को टारगेट कर रही है। कहा कि केंद्र से लेकर भाजपा की प्रदेश सरकारें देश में धर्म के नाम पर अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। जिससे जनता का ध्यान भाजपा सरकारों की विफलताओं पर न जाय। प्रदर्शनकारियों में किसान नेता राजू तोमर, जगदीश शर्मा, मोमिन खान, परवेज खान, शाहरुख, हरिदर्शन शर्मा, मो. शकील, शमशाद, हारून, नदीम, नाजिम, मेहरबान, इकबाल आदि शामिल रहे।


Spread the love