धनतेरस और दिपावली पर उत्तराखंड सरकार पर जमकर हुई धनवर्षा! करोड़ का हुआ फायदा

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश में दिपावली और धनतेरस के त्यौहार के दौरान बढ़ी जमीनों और मकानों की बिक्री से सरकार के खजाने में धनवर्षा हुई है। पिछले 10 माह में हल्द्वानी उपनिबंधक दफ्तर में रजिस्ट्री से सरकार को 8.53 करोड़ का राजस्व मिला है। जबकि त्योहारी सीजन में सर्वाधिक जमीनों की बिक्री से सरकार को 85.30 लाख का राजस्व मिला है। देखा जाए तो बीते सालों के मुकाबले सरकार के राजस्व में करीब 20 % की बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के अनुसार उपनिबंधक दफ्तर हल्द्वानी ने दिवाली पर सरकार के खजाने में अच्छा राजस्व जोड़ा है। उपनिबंधक दफ्तर प्रथम को पिछले 10 माह में 4.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिसमें से सरकार को सिर्फ जमीनों की रजिस्ट्री से ही 3.18 करोड़ का राजस्व मिला है। इसी प्रकार उपनिबंधक द्वितीय कार्यालय को पिछले 10 माह में 4.24 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिसमें से जमीनों की रजिस्ट्री से 2.03 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। दिवाली के सीजन में पिछले 20 दिनों में दोनों दफ्तरों से सरकार को 85.30 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान 2,375 जमीनों व भवनों की रजिस्ट्री की गई। बताते चले कि कोरोनाकाल में हर कारोबार की तरह जमीनों की खरीद- फरोख्त का कारोबार भी सिमट गया था।


Spread the love