उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है। जहां इस बार लोगों को बारिश से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है तो वहीं चारधाम यात्रा में बेमौसमी बारिश से खलल पड़ा है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। साथ ही मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। गौर हो कि राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। जबकि प्रदेश में बीते दिनों बारिश और आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया था। यहां तक कि दो लोगों को आंधी तूफान से जान से हाथ तक धोना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर मौसम लोगों को डरा रहा है। बात मौसम विभाग की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश गरज और चमक के साथ होने का अंदेशा जताया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। यही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंके दार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना जताई है। जबकि तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 35°C के लगभग रहेगा जबकि टिहरी में तापमान कम से कम 12.4 °C, मुक्तेश्वर में 12.3 °C, पंतनगर में 20 °C तक रहेगा।