देहरादून – कल दिल्ली में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सीएम धामी भी करेंगे शिरकत, प्रत्याशियों के नामों पर हो सकता हैं अंतिम फैसला

Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए चुनाव आयोग ने तिथि भी घोषित कर दी हैं जिसके तहत 14 फरवरी को राज्य में चुनाव होने हैं, जिसके बाद से तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड में सभी पार्टियों द्वारा टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें से कई पार्टियां अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर चुका हैं, लेकिन अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर बैठक का सिलसिला जारी है। ऐसे में जब भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि वह दिल्ली में कल बुधवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करेंगे। जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। चुनाव की तिथि नजदीक आ रहीं हैं ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला ले सकती है।


Spread the love