देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा हैं, राज्य में शनिवार को 2490 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में आज 10 मरीजों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 127 बागेश्वर में 93 चमोली में 118 चंपावत में 20 देहरादून में 1005 हरिद्वार में 241 नैनीताल में 222 पौड़ी गढ़वाल में 125 पिथौरागढ़ में 134 रुद्रप्रयाग में 186 टिहरी गढ़वाल में 79 उधम सिंह नगर में 108 उत्तरकाशी में 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
जबकि राज्य में आज 2320 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 30985 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 54.35 प्रतिशत पहुंच गया है।