राशनकार्ड के कड़े पर उपभोक्ताओं ने बागेश्वर में जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय में किया का धरना

Spread the love

 बागेश्वर। प्रदेश में साशनकार्ड के कड़े नियमों को लेकर अपात्र को ना बल्कि पात्र को हां को लेकर उपभोक्ता काफी गुस्साए हुए हैं। जिसके चलते उन्होंने आज जिला पूर्ति विभाग के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया है, साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है और यह भी कहा कि बीपीएल कार्ड को लेकर नियम शिथिल नहीं हुए तो वे लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण के नेतृत्व में लोग आज पूर्ति विभाग कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कोरोना का हवाला देकर लोगों को मुफ्त का राशन बांटा। इसी राशन के सहारे सत्ता पाई। अब सत्ता में काबिज हो गए तो उन्हीं लोगों के कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह जनता के साथ घोर अन्याय और छल है। पहाड़ में जिनके पास भूमि है, वह भी गरीब हैं। जंगली जानवर, अतिवृष्टि और आपदा से फसल चौपट हो जाती है। किसान एक माह के लिए भी अन्न पैदा नहीं कर पा रहा है। वह बाजार पर निर्भर है। जिस कारण उन्हें नौकरी आदि के लिए गांव से पलायन करना पड़ रहा है। सरकार को तराई और पहाड़ में अंतर नहीं दिखाई दे रहा है। दिल्ली और देहरादून में बैठकर नियम बना दिए जाते हैं। धरातल पर उतरने की जहमत नहीं उठाई जाती है। जिससे गरीब जनता का अहित हो रहा है। उन्होंने अंत्योदय और बीपीएल कार्ड के नियमों में शिथिलता बरतने की मांग की है। इस मौके पर महेश पंत, गणेश कुमार, भरत कुमार, राजेश चौबे, पनी राम, राजेश पांडे, अर्जुन देव, बहादुर सिंह, रजत चंद्र, तुषा देशवाल आदि मौजूद थे।


Spread the love