चम्पावत। चम्पावत में सुबह से चल रहे मतदान के बीच अचनानक से तेज बारिश हो गई जिसकी वजह से हो रहे मतदान कि गति धीमी पड़ गई बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए जिससे मतदान केंद्र में भीड़ में काफी कमी हो गई और जो लोग बूथों तक पहुंचे थे उन्होंने मतदान किया। लगभग डेढ़ घंटे प्रदेश में बारिश हुई। बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन करने के बाद वोट देने के लिए तैयार कई बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने बूथ पर जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
पैदल बूथों तक जाने वाले कई मतदाता बारिश से भीग गए। तेज बारिश के कारण गोरलचौड़ मैदान में मतदान कार्मिकों के लिए रखी गई कई कुर्सियां उड़ गई और टैंटों में पानी भर गया। उधर जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में तेज धूप खिली रही जिससे मतदान की गति पर कोई असर नहीं पड़ा। बारिश से व्यवधान होने के कारण पर्वतीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पर असर पडऩे की संभावना है। दोपहर ढ़ाई बजे बारिश कम होने के बाद एक बार फिर मतदाता घर से वोट डालने के लिए निकले।