सीएम धामी ने औषधि दिवस कार्यक्रम में लिया भाग! कहा-बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार कर रही कार्य

Spread the love

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जन औषधि दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की.सीएम धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जन औषधि दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम धामी ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लगातार इस क्षेत्र में कार्य किया जा जा रहा है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है। अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी मिले इलाज: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा शरीर अनमोल है, जिसको स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। इन सब बातों को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों तक सस्ती दवाएं पहुंचाने के लिए जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोले हैं। सीएम धामी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी इलाज मिले, इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। लोगों को निःशुल्क इलाज के साथ ही निःशुल्क लैब जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक प्रदेश में करीब 50 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. जिसका लाभ प्रदेश के गरीब परिवारों को मिल रहा है। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 70 वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। हम सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।


Spread the love