उत्तराखंड की 70 विधानसभाओ में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह ठंड में जहां मतदान परसेंट कम रह वहीं धूप आने के बाद लोग तेज़ी से मतदान केंद्र आये।
उत्तराखंड के कोटद्वार से एक दिल छूने वाली तस्वीर आयी है। 90 वर्षीय बूज़ुर्ग महिला सावित्री देवी ने मतदान करके मिसाल पेश करी है। उन्होंने गर्ल्स इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डाला। सावित्री देवी के पोते अनुपम चौधरी ने News 100 Uttarakhand से बातचीत में बताया कि 90 उम्र में भी उनकी दादी में वोट डालने का उत्साह है।
राज्य के तमाम हिस्सों से ऐसी तस्वीरे आ रही है जहां दुर्गम क्षेत्रों में बूज़ुर्ग लोग अपना माताधिकार प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं।
- नगला के 700 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा
- केदारनाथ में उमड़े श्रद्धालु: गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक! दर्शन का समय भी बदला
- उत्तराखंड में अभी टला नहीं है डेंगू का खतरा! बचाव के लिए बरतें सावधानियां
- पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक श्राद्ध पक्ष आज से शुरू! जानिए नियम, महत्व व तिथि