सीएम धामी ‘किताब कौथिग’ कार्यक्रम में हुए शामिल! स्टॉल्स का भी किया निरीक्षण

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टनकपुर पहुंचे। टनकपुर पहुंचे सीएम धामी का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने जीआईसी में आयोजित उत्तराखंड के प्रथम किताब कौथिग में शिरकत की। सीएम धामी ने मेले में लगे स्टॉल्स पर जाकर उनका निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान इस किताब कौथिग में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। किताब कौथिग में मुख्यमंत्री ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित भी किया। सीएम धामी ने किताबों से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बात की. सीएम धामी ने कहा पुस्तकों से हमें सिर्फ ज्ञान नहीं मिलता हमारे मस्तिष्क को पोषण भी मिलता है।पुस्तक मेले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर के उचौली गोट निवासी दलित बंशी कुमार के आवास पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन किया। इसके बाद सीएम धामी रामलीला मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके आयोजित चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही सीएम धामी ने उनकी सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी।


Spread the love