आज देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री और कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और धामी सरकार की कैबिनेट ने पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में कई चीजें ऐसी हुई जिन्होंने समा बांध दिया। ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मंत्रिमंडल के शपथ संस्कृत में ली जिसके संपन्न होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खूब तालियां बजाई। सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्य ने उत्तराखंडी पहनावे में शपथ लेकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार रवाना होंगे जहां वे गंगा आरती में भाग लेंगे और फिर कल धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी।