Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से लग रहे जाम और अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बिना लाइसेंस घोड़ा खच्चर एवं हॉकरों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी को देखते हुए निरीक्षण कर टीम ने 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालन कर 31 हजार रुपये अर्थदंड वसूल किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों का पालन करते हुए जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों व हॉकरों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर/सहायक मजिस्ट्रेटों एवं जिला पंचायत के कार्मिकों द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान टीम द्वारा अभी तक 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान करते हुए 31 हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकतर चालान बिना लाइसेंस वालों चालान किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों पर यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को घोड़े-खच्चरों के कारण कोई परेशानी न हो इसके लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों एवं हॉकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें