अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह चोट के कारण एशिया कप से बाहर

Spread the love

बेंगलुरू। भारत के दिग्गज ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह इंडोनेशिया के जकार्ता में 23 मई से शुरू होने वाले हीरो पुरुष एशिया कप से चोट के चलते बाहर हो गये हैं।
20-सदस्यीय टीम के कप्तान चुने गये रूपिंदर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान कलाई में चोट आई है। 10 दिन बाद शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नीलम संजीप खेस उनकी जगह लेंगे।
साथ ही रूपिंदर की गैरमौजूदगी में अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा कप्तान की जिम्मेदारी निभायेंगे, जबकि फॉरवर्ड एसवी सुनील टीम के उप-कप्तान रहेंगे।

भारतीय टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई है और वह हीरो एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। बीरेंद्र और सुनील दोनों काफी अनुभवी हैं और कई वर्षों से नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं। हम रूपिंदर की कमी महसूस करेंगे, मगर हमारे पास पूल में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। हमारे पास खिलाडिय़ों का एक बहुत ही प्रतिभाशाली समूह है, और वे इस अवसर का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।


Spread the love