सीएम धामी की घोषणा: अब श्री कैंची धाम के नाम से जानी जाएगी कौश्याकटुली तहसील! एक साल के अंदर पूरा होगा सेनिटोरियम-रातीघाट लिंक मार्ग

Spread the love

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल एवं हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा नीब करौरी द्वारा स्थापित कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुभकामना दी। वही कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो घोषणाएं की।

कैंची मंदिर के स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कौश्याकटुली तहसील का नाम बदलकर श्री कैंची धाम तहसील रखने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास मार्ग को एक साल के अंदर करने की घोषणा की है। उक्त मामले की जानकारी कौश्याकटोली एसडीएम परितोष वर्मा की ओर से दी गई है। घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। एसडीएम ने बताया कि सीएम की ओर से की गई घोषणा का जीओ जारी हो गया है।


Spread the love