Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपेपर लीक पर फूटा गुस्सा! आयोग के कार्यालय में घुसकर युवाओं ने...

पेपर लीक पर फूटा गुस्सा! आयोग के कार्यालय में घुसकर युवाओं ने काटा हंगामा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी लिखित परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। युवाओं ने आयोग के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे हाथों हाथ लेते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर के नेतृत्व में बैरियर तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के अंदर घुसकर हंगामा किया। लोक सेवा आयोग में कांग्रेसियों के घुसने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और मकर सक्रांति की ब्रीफिंग छोड़ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बमुश्किल कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों के सपनों को निगलने का काम कर रही है। एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार मामले की सीबीआई जांच कराने से बच रही है। पुष्कर सिंह धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। यहां तक कि एक पटवारी की परीक्षा भी सरकार पारदर्शिता के साथ संपन्न नहीं करा पा रही है। यह अपने आप में सवालिया निशान है। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें