Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडचंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत...

चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने बोला राज्य सरकार पर हमला

देहरादून। चम्‍पावत उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने राज्‍य सरकार पर हमला बोला है।

हार पर हरीश रावत ने कहा कि चम्‍पावत चुनाव का परिणाम पहले से तय था। मगर जिस तरह से मार्जिन बढ़ाने की होड़ पूरी सरकार में मची हुई थी, उसके परिणाम कांग्रेस से ज्यादा उत्तराखंड की राजनीति और उत्तराखंड के लिए चिंताजनक है। हरीश रावत ने हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

उन्‍होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि चम्‍पावत उपचुनाव में मार्जिन बढ़ाने के लिए लोकतंत्र को कुचला गया, जिस तरह के समाचार आए वह चिंताजनक है। हरीश रावत ने यह भी कहा कि वह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें