गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगी हल्द्वानी की तेज तर्रार महिला दरोगा आरती पोखरियाल

Spread the love

हल्द्वानी कोतवाली में तेज तर्रार महिला दरोगा आरती पोखरियाल को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिससे पुलिस विभाग समेत पूरे शहर में खुशी का माहौल है। जिस पर शहरवासियों ने उन्हें बधाइयां दी है ।
आपको बता दें कि हल्द्वानी कोतवाली में अपना चार्ज संभालने के बाद महिला दरोगा आरती पोखरियाल द्वारा क्षेत्र में महिला संरक्षण एवं अपराध को लेकर चलाए गए जन जागरूकता अभियान के दौरान आरती पोखरियाल द्वारा कई अपराधियों को जेल की हवा खिला चुकी हैं तथा स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को यौन उत्पीड़न एवं हिंसा को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया ।महिला दरोगा आरती पोखरियाल ने क्षेत्र में चलने वाले नशे एवं सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं इसके साथ ही दहेज को लेकर महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के मामले पर आरोपियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कई महिलाओं पर अत्याचार होने पर अंकुश लगाया।इसके साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर भी महिला दरोगा आरती पोखरियाल द्वारा कई कार्य किए गए क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर आगामी 26 जनवरी को राज्यपाल द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा नैनीताल के तमाम उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की।


Spread the love