हाईवे निर्माण के दौरान हुआ हादसा, जेसीबी के पलटने से चालक की मौत

Spread the love

मडकोट-जोशा हाईवे के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां जेसीबी के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक बंगापानी तहसील के मडकोट में एक जेसीबी खाई से टकरा गई. इस घटना में बंगापानी के जेसीबी संचालक चंद्र सिंह पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, सड़क के काम के दौरान जेसीबी का बैकअप लेने के दौरान ऑपरेटर ने नियंत्रण खो दिया और जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर में जेसीबी संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।


Spread the love