Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगररुद्रपुर - जिलाधिकारी पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने आचार...

रुद्रपुर – जिलाधिकारी पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने आचार संहिता प्रभावी होने के बाद शहर में किया फ्लैग मार्च

रूद्रपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने संयुक्त रूप से आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात शहर के ट्रांजिट कैम्प से शिव नगर होते हुए डीडी चैक तक फ्लैग मार्च किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा हो गई है जिसके साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है।

उन्होने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न हो इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किये जाते है, उसी की कड़ी में आज रूद्रपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होेने कहा कि इसी क्रम में आने वाले दिनों में जनपद के अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें